नोटबंदी से बीजेपी को क्या फायदा हुआ? और देश को कितना नुकसान हुआ?
नोटबंदी से बीजेपी को क्या फायदा हुआ? और देश को कितना नुकसान हुआ?
- अगर मैं इस पर लिखूंगा तो कम से कम 7 दिन ओर 57 pages की रिपोर्ट बन जाएंगी.
- शार्ट में कहूं तो Modi Ji का एक शब्द काफी होगा में देश नहीं मिटने दूंगा.
- ओर उस वक्त Congress ने यह स्थिति पैदा कर दी थी।
- नोट बंदी से Bharat को कोई नुक्सान नहीं हुआ यह सत्य समझे.
- हां Nepal, Sri Lanka ओर सबसे ज्यादा Pakistan में गड़बड़ी हुई यहां तक कि उन देशों की अर्थव्यवस्था (Economy) हिल गई.
- भारत में नोटबंदी से ही Pakistan दिवालीया हुआ है नहीं तो Pakistan कभी दिवालीया नहीं होता और भीख (begging) नहीं मांगता.
- क्योंकि दाउद Duplicate Currency का काम Pakistan से करता था ओर नकली नोट छप कर Bharat आते थे कश्मीर में बांटे जाते थे ओर आतंकवाद (terrorism) चलाया जाता था।
- वो सब game धिरे धिरे बन्द हो गया अब Kashmir आतंकवाद से मुक्त होने की last stage पर है।
- ओर सबसे बड़ी बात Bharat में दो नम्बर की black money के बड़े-बड़े vault भरै हुए थे दो हजार, तीन हजार, पांच हजार, दस हजार करोड़ रुपए सब कागज़ (paper) हों गया लोगों ने बोरे भर कर नोट जलाए (burned) कुंडे में फैंके पानी में बहा दिए।
- और तो ओर सुनने में तो यही भी आया एक एक भाई ने कंपोस्ट खाद बनाकर नोटों की खेत में डाल दिए
तो दोस्तों, ओर कितना फायदा चाहिए? पसंद आए तो Share and Like करें
दोस्तों, आप यह Article Prernadayak पर पढ़ रहे है. कृपया पसंद आने पर Share, Like and Comment अवश्य करे, धन्यवाद!!
- क्या शिवलिंग रेडियोएक्टिव होते हैं?
- भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल
- Bank Manager Kaise Bane
- Civil Engineer Kaise Bane
- Top 50 बिजनेस स्कूल
ज़िन्दगी के मायने समझाते 30 अनमोल विचार | 30 Life Quotes In Hindi