10 Hindi Diwali Quotes
Top Hindi Diwali Quotes
दिये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है यह दुआ है हमारी,
के आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।

शेर कभी छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते
अपने कभी भी खुलकर ‘हमला ’ नहीं करते
हम वो किंग हैं, जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार नहीं करते।

आई है दिवाली देखो
संग लायी खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज दिये जगमगाते देखो.. हैप्पी दिवाली

स्नैक्स और मिठाइयों का खूबसूरत त्योहार
शाही दावत का आनंद ले रहा हर इंसान
जब पुराने और युवा लोग खुशी से मिलते हैं
प्यार और जुनून के साथ सभी दिलों को हरा देते हैं।

हर घर में हो उजाला,
आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया,
हर घर में हो दिवाली

दिवाली के दिए जग-मगाये आप आंगन में,
सभी रंग सजे इस साल आपके आंगन में ।
आया है ये त्यौहार खुशियाँ लेके
हर ख़ुशी सजे इस साल आपके आंगन में।

दीपावली की शुभ समय में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे जलाये
और दीपों के इस पवन त्यौहार को अपनों के साथ मनाएं

आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई

पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी, ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
