माता-पिता का प्यार | Hindi Story For Kids | Mata Pita Ka Pyaar
एक समय की बात है, एक बुढा पिता (father) अपने जवान बेटे के साथ गार्डन में एक बेंच पर बैठा था. वो जिस बेंच पर बैठे थे उसके सामने एक बड़ा पेड़ था. बूढ़े पिता (father) ने देखा की एक पक्षी उस पेड़ पर बैठा है. तभी उसने अपने बेटे से पुछा की- वह क्या है? (Hindi Story For Kids)
बेटे ने तुरंत जवाब दिया- वह तोता (Parrot) है.
फिर भी…बूढ़े पिता (father) ने अपने बेटे से पूछा, वह क्या है?
बेटे ने फिर से जवाब दिया की, मै पहले ही बता चूका हु की वह तोता (Parrot) है.
और एक बार फिर बूढ़े पिता (father) ने अपना प्रश्न दोहराया, वह क्या है?
बाद में बेटे से गुस्से में कहा की, पापा (father), क्या आपको समज में नहीं आ रहा? कितनी बार मैंने आपसे कहा की वह तोता (Parrot) है.
लेकिन उस बूढ़े पिता ने नम्रता से जवाब दिया की,
मेरे प्यारे बेटे, जब तुम 4-5 साल के थे तब तुमने यही प्रश्न 100 बार से भी ज्यादा पुछा था और मैंने हर बार तुम्हे इसका जवाब एक किस के साथ दिया था, की वह तोता (Parrot) है!…..
अभी मैंने तो तुमसे 3 ही बार पुछा है और तुम परेशान और क्रोधित हो रहे हो.
सीख – Hindi Story For Kids Moral
माता-पिता के प्यार और बच्चो (baby birds) के प्यार में हमेशा फरक होता है.
इसलिए मै आपसे प्रार्थना करता हूँ के जब आपके माता-पिता (parents) आप पर निर्भर हो तो, कृपया कर के अपना काम सही तरीके से कीजिये. उन्हें कभी नाराज़ मत कीजिये. उन्हें हमेशा आपका प्यार देने की कोशिश करते रहिये. क्यू की यही आपकी जिम्मेदारी (responsibility) है. आपको अपनी जिम्मेदारियों से भागने की बजाये, उन्होंने अपनाना चाहिये.
- IAS की तैयारी कैसे करे
- Inspiring Story In Hindi
- Career in Rural Management
- Archaeologist Career
- Careers in Textile
Hindi Story For Kids, Hindi Story, Story For Kids, Story For Kids in hindi, माता-पिता का प्यार, माता-पिता, parents story, story of parents, parents story in hindi, story of parents in hindi
दोस्तों, आप यह Article Prernadayak पर पढ़ रहे है. कृपया पसंद आने पर Share, Like and Comment अवश्य करे, धन्यवाद!!