कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी – How To Prepare For Exam
How To Prepare For Exam – दोस्तों, जब भी किसी भी प्रकार का एग्जाम शुरू होने वाला होता है तो बहुत से छात्रों को अक्सर एक बहुत ही बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और वह समस्या यह है के उन्हें कम समय में बहुत ज्यादा सिलेबस तैयार करना पड़ता है. यह समस्या उन छात्रों के लिए अत्यंत बड़ी होती है जिन्होंने पूरा साल कुछ भी नहीं पढ़ा होता है.
और अक्सर ऐसे छात्र इंटरनेट में कुछ इस तरह के सवालों के उत्तर ढूढ़ते रहते है जैसे:
एग्जाम की तैयारी एक महीनें में कैसे करें या फिर एक हफ्ते में कैसे करें या फिर एक दिन में कैसे करें. आज हम यहाँ पर आपको कुछ ऐसे स्टडी टिप्स देंगे जिनसे आप बहुत कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई कर सकतें है और एग्जाम में बहुत अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं.
आइये जानते है कुछ ख़ास टिप्स:
- सबसे पहले आपको पुराने पेपर एवं सिलेबस को देखना और थोड़ा रिसर्च करना चाहिए.
- अपने स्टडी चैप्टर्स को तैयार करने के लिए आपको एक प्राथमिकता और टाइम टेबल सेट करना चाहिए.
- आसान चैप्टर्स को सबसे पहले तैयार करें
- पॉइंट्स बना बनाकर पढ़े
- जिस चीज की भी जरूरत हो सिर्फ उसे ही अपने साथ रखें.
- पढ़ाई के बीच ज़्यादा लम्बा ब्रेक न लें और अगर बोर हों रहे तो तो ग्रुप स्टडी भी कर सकते है.
- भरपूर नींद और उचित आहार ले.
Difference Between CBSE vs CISCE vs NIOS
सारांश – Conclusion For How To Prepare For Exam
तो दोस्तों, यह थी पढ़ाई की कुछ ऐसी टिप्स जिनके द्वारा आप कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई कर सकते हैं और एग्जाम में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं l सबसे महत्वपूर्ण बात जो यहाँ ध्यान रखने वाली है वह यह है की आप एक बार पढ़ाई का टाइम टेबल बनाने के बाद बार-बार उसमें बदलाव न करे l
अक्सर यह देखा गया है के छात्र एक बार टाइम टेबल सेट करते है पर उसपर ठीक से अमल नहीं कर पाते और समय कम होने पर फिर से नया टाइम टेबल बनाते और फिर किसी वजह से उसे भी फॉलो नहीं कर पाते.
इस तरह यह साइकिल बार-बार चलती रहती और विद्यार्थी अपनी क्षमता अनुसार तैयारी नहीं कर पाते. कठिन परिश्रम के द्वारा इन दिक्कतों से आप आसानी से बचा जा सकता है और अपने लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता हैं.
दोस्तों, आप यह Article Prernadayak पर पढ़ रहे है. कृपया पसंद आने पर Share, Like and Comment अवश्य करे, धन्यवाद!!