भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है – Indian National Highway
भारत का राष्ट्रीय राज्य मार्ग (Indian National Highway) जिसको बनाने और मरम्मत की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की हैं. इन राज्य मार्गों की कुल लम्बाई 72,000 किलोमीटर हैं. जो भारत के सड़कों का मात्र 2 प्रतिशत हैं. लेकिन यह 40 प्रतिशत यातायात की भार उठाती हैं. भारत में कुल राष्ट्रीय राज्य मार्ग की संख्या 228 हैं.
Bharat Mein Kul Kitne Rashtriya Rajmarg Hai
राष्ट्रीय राज्य मार्ग एक राज्य से दुसरे राज्य को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण सड़कों का एक नेट्वर्क हैं.
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय मार्ग कौन है?
India का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 44 हैं. जो श्रीनगर और कन्याकुमारी को जोड़ता हैं. इस राज्य मार्ग की कुल लम्बाई 3745 किलोमीटर हैं. बहुत सारे राजमार्ग का विकास काफी तेजी से हो रहा हैं.
विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है
भारत में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
भारत के सबसे छोटा राज्यमार्ग की लम्बाई मात्र 5 किलोमीटर हैं. यह राज्य मार्ग आसानी से जमशेदपुर के बीच हैं. और दूसरा राज्य मार्ग मात्र 6 किलोमीटर का हैं. जो एरनाकुलम से कोची बंदरगाह को जोड़ता हैं.
WazirX क्या है और इसकी Peer to Peer Crypto Exchange कैसे काम करती है?